जरा हटके

22 साल से मायके में होली नही मनाई पत्नी छुट्टी दे दो साहब, पुलिस इंस्पेक्टर का आवदेन हो रहा वायरल


पुलिस इंस्पेक्टर पति की नौकरी के चलते शादी के 22 साल बीते जाने पर पत्नी होली पर अपने मायके नहीं जा सकी. इस साल उसने जिद पकड़ ली कि होली पर मायके जाना है और साथ ही अपने इंस्पेक्टर पति से साथ चलने की जिद की. पत्नी की जिद के आगे बेबस इंस्पेक्टर ने एसपी से 10 दिन की छुट्टी मांगी. एसपी ने 10 दिन तो नहीं, लेकिन 5 दिन की छुट्टी भी दे दी.

मगर, अब इंस्पेक्टर का एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि, इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए जो वजह बताई है, वह बहुत ही अलग है. इंस्पेक्टर के साथी पुलिसकर्मी भी इस वजह को सबसे अलग बता रहे हैं. मामला यूपी के फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ का है.

दरअसल फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार रिट सेल का कार्य देख रहे हैं. अशोक कुमार ने होली पर छुट्टी दिए जाने प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को दिया था. उन्होंने 10 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन एसपी ने उन्हें पांच दिन की छुट्टी दी. अब उनका एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रार्थना पत्र में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने लिखा, ”प्रार्थी (अशोक कुमार) की शादी को 22 साल हो गए हैं. इन 22 वर्षों में प्रार्थी की पत्नी होली पर मायके नहीं जा पाई है. इस कारण से पत्नी बेहद नाराज है और इस वर्ष होली पर पत्नी अपने मायके जाने और मुझे भी साथ चलने की जिद कर रही है. इस कारण से प्रार्थी को होली पर अवकाश की अत्यंत आवश्यकता है. 10 दिन का अवकाश दिए जाने की कृपा करें.”

प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार को 5 दिन का अवकाश दिया है. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर का छुट्टी का प्रार्थना पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मचारी भी पुलिसकर्मी के छुट्टी की एप्लीकेशन को सबसे अलग बता रहे हैं.



Related Articles

Back to top button