
बलरामपुर। जिले के प्रवास पर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने कहा है कि अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी लगातार धर्मांतरण कर रहे हैं.. उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिला मुख्यालय में बाबू स्तर के दो कर्मचारियों ने परिवार समेत धर्मांतरण कर लिया है… और अब उनकी टीम लोगों को प्रेरित करने के लिए मोहल्लों में घूम रही है।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर सरकार को जरा भी चिंता नहीं है… बस्तर के SP की ओर से लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जब एक SP पत्र लिखकर धर्मांतरण के मामले को पुष्ट करते हैं.. उसके बाद भी सरकार जागती नहीं है। रेणुका सिंह ने कहा कि इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं कि धर्मांतरण रुके, क्योंकि ये उनका वोट बैंक है।



