जरा हटके

हाथी से मस्ती पड़ी लोगों को भारी, युवक को कुचला, वीडियो हुआ वायरल

असम. व्यक्ति की हाथी के कुचलने से मौत हो गई। घटना ऊपरी असम के नुमालीगढ़ में मोरोंगी टी एस्टेट के पास एनएच 39 पर हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथियों का एक झुंड वहां से गुजर रहा था, जब नेशनल हाईवे पर मजदूरों और राहगीरों के एक समूह ने उसका सामना किया। चाय बागान के मजदूरों ने कथित तौर पर सड़क पार करते समय छेड़छाड़ करने लगे. जिससे एक हाथी चिढ़ गया और भीड़ को खदेड़ दिया। IFS अधिकारी परवीन द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा था कि मजदूरों ने शांति से सड़क पार कर रहे हाथियों को छेड़ा. यहां तक कि बैकग्राउंड में बाइकर्स को हॉर्न बजाते सुना जा सकता है। कुछ लोग झुंड को उकसाते नजर आए लेकिन हाथी के गुजरते ही वे पीछे हट गए।

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1419699227253514243?s=19

Related Articles

Back to top button