देवरों ने किया खास अंदाज में भाभी का स्वागत, वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) गजब वायरल (Viral Video) होते हैं. शादी में बात सिर्फ दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की नहीं होती है. शादी का मतलब होता है, दो परिवारों का एक होना, जिसमें कई नए रिश्ते मिल जाते हैं. इन्हीं में से एक है, देवर-भाभी का रिश्ता (Devar Bhabhi Video). दोनों के बीच प्यार, सम्मान और हल्की-फुल्की छेड़खानी चलती रहती है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए, देवरों की भाभी के साथ जबरदस्त मस्ती.
भाभी का हुआ स्वैग से स्वागत
https://www.instagram.com/reel/CQ01ocKnZPS/?utm_source=ig_web_copy_link
भाभी ने भी दिखाए अपने स्टेप्स
जहां देवर अपने भाई/दोस्त की शादी से काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं भाभी भी बीच-बीच में कुछ मूव्स से अपने परफॉर्मेंस (Dance Performance) की झलक दिखा रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘दुल्हनिया’ (Dulhaniyaa) नाम के पेज पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस वीडियो (Dance Video) काफी ट्रेंड करते हैं.
लाखों लोगों को पसंद आया रिश्ता
देवर-भाभी का रिश्ता वाकई बहुत खास होता है. भाभी की देवरों के साथ यह खूबसूरत बॉन्डिंग (Devar Bhabhi Relationship) काफी पसंद की जा रही है. इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख 15 हजार लोग देख चुके हैं. सभी दुल्हन को काफी लकी मान रहे हैं.