बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, शामिल हुए दो लाख 69 हजार 473 परीक्षार्थी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकण्डरी की मुख्य परीक्षा में आज 2 मार्च को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू और नवीन पाठ्यक्रम हिन्दी विषय की परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
परीक्षा में पंजीकृत दो लाख 72 हजार 809 परीक्षार्थियों में से दो लाख 69 हजार 473 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में तीन हजार 336 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज की परीक्षा में नकल प्रकरण की सूचना मंडल की पोर्टल पर प्राप्त नहीं हुई है। मंडल की सचिव ने उप सचिव ज्योति गूगेल के साथ आज रायपुर जिले की सात परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उप सचिव जे.के. अग्रवाल द्वारा भी रायपुर जिले की तीन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर परीक्षा का संचालन संतोषजनक पाया गया।