जरा हटके

सोशल मीडिया में 3 लड़कियों का ‘बीटीएस वीडियो’ ख़ूब हो रहा वायरल, लड़कियों की इस अजीब डांस को देखकर नही रूकेगी आपकी भी हंसी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: बच्चे हों या बड़े, इन दिनों सभी पर इंस्टाग्राम रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) बनाने का जोश सवार है. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर टिकटॉक (Tiktok Video) की तरह शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाने का ट्रेंड (Trending Video) काफी हिट है. इसके साथ ही ‘बीटीएस वीडियो’ (BTS Video) को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है. आज-कल एक फनी बीटीएस वीडियो (Funny Video) काफी वायरल हो रहा हैSee this Instagram video by @jatt_full_kaime: https://www.instagram.com/p/CTr5twFBRJT/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

सड़क पर वीडियो बना रही थीं लड़कियां

इंस्टाग्राम पर JATT_FULL_KAIM OFFICIAL नाम का एक अकाउंट है. इस पर 3 लड़कियों का एक वीडियो (Girls Video) शेयर किया गया है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को देखकर ही पता चल रहा है कि यह एक ‘बीटीएस’ (BTS Video) यानी ‘बिहाइंड द सीन्स’ वीडियो (Behind The Scenes Video) है. 3 लड़कियां दुनिया से बेखबर होकर अपना रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) शूट कर रही थीं और कोई चौथा शख्स उन तीनों का वीडियो बना रहा था.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़कियां डांस वीडियो (Dance Video) शूट कर रही थीं. वे डांस भी काफी फनी (Funny Dance) तरीके से कर रही थीं. जब दो लड़कियां डांस कर रही होती थीं, तब तीसरी उन दोनों का वीडियो शूट कर रही होती थी. यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा था और इसे देखकर सोशल मीडिया पर इनका काफी मजाक उड़ रहा है.

लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि यह डांस वीडियो (Dance Video) कम, थप्पड़ मारने का प्रैक्टिस सेशन ज्यादा लग रहा है.

Related Articles

Back to top button