जरा हटके

सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें आपस मे लड़ते बैल के बीच मे एक कुत्ता आ जाता हैं और फ़िर..

बुराहनपुर। एक बेहद दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बुरहानपुर से आया है जिसे किसी राह चलते लोगों ने शूट किया है. वीडियो दो बैलों की लड़ाई का है जिसे एक कुत्ता सुलझाने का प्रयास कर रहा है. ये पूरा वाकया इतना मजेदार है कि जिसने देखा वो रुक गया. जिसके पास वीडियो पहुंचा वो देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाया.
देश-प्रदेश में जहां इन दिनों मॉब लिंचिंग एक समस्या बनी हुई है वहां सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें श्वान दो बैलों की लड़ाई छुड़ाने के लिए जी जान से जुटा रहा। बैल गुस्से में थे और बीच सड़क पर आपस में भिड़े हुए थे. इसमें तो कोई नहीं बात नहीं थी. लेकिन बैलों की लड़ाई में ट्विस्ट तब आया जब एक श्वान की एंट्री हो गयी. लेकिन ये कुत्ता समझदार था. वो लड़ने या लड़वाने नहीं आया था बल्कि लड़ाई खत्म करवाने आया था।
बैलों का यह झगड़ा बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में बसे सराय गांव का है. शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे यहां बीच सड़क में दो बैल आपस में भिड़ गए. दोनों सींग से सींग भिड़ाए लड़े जा रहे थे. दोनों गुस्से में थे. इनकी लड़ाई चल ही रही थी कि तभी वहां के एक स्ट्रीट डॉग की नज़र उन पर पड़ गयी और वो भी इस लड़ाई में शामिल हो गया। लेकिन वो लड़ने के बजाए दोनों को अलग करने आया था. कुत्ता वफादार होता है ये तो सब जानते हैं लेकिन वो कितना समझदार भी होता है ये इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा. कुत्ते ने दोनों बैलों को अलग करने के लिए जल्दी से एक बैल की रस्सी अपने मुंह में दबा ली औऱ लगा उसे खींचकर बैल को अलग करने में. लेकिन बैलों पर कहां असर होने वाला था. वो तो भिड़े रहे. लड़ते लड़ते खेत में जा घुसे. लेकिन कुत्ते ने फिर भी हार नहीं मानी. वो बैल की रस्सी खींचकर उन्हें अलग करने की कोशिश करता रहा.

Related Articles

Back to top button