जरा हटके
पानी में एक साथ मस्ती करते और नहाते दिखे हाथियों के झुंड, मनमोहक वीडियो हो रहा वायरल

हाथियों को पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो अपने परिवार के साथ झुंड में रहना काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो मजे से पानी में एक साथ स्नान करने का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
Read Also – ओ साकी साकी गाने पर मैडम ने ब्लैक साड़ी में किया क्लासरूम में जबरदस्त डांस, लोग बोले मजा तो लड़का ले गया
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड पानी में जमकर मस्ती कर रहा है, फिर उनमें से कुछ जंगल की तरफ लौटने लगते हैं, जबकि बाकी के हाथी पानी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह परिवार एक साथ नहाता है, वे साथ रहते हैं… शेयर किए जाने के बाद से अब तक 14.7k व्यूज मिल चुके हैं.