जरा हटके
यहां मिला सोने का पहाड़ तो लोगों की भीड़ जुटी सोना लूटने, मची अफरा तफरी

अगर आपको मुफ्त में सोना मिलने की उम्मीद हो तो क्या करेंगे? जाहिर सी बात है आप ऐसा सुनहरा मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहेंगे। ऐसा ही कुछ अफ्रीका के कॉन्गो में हुआ जहां ‘सोने के पहाड़’ का पता चला है। मध्य अफ्रीका के कॉन्गो में एक पहाड़ का पता चला है जिसके 60 से 90 फीसदी हिस्से में सोना मौजूद होने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों को जब इस पहाड़ की जानकारी मिली तो हजारों ग्रामीण सोना निकालने के लिए दौड़ पड़े।
Read Also – डिलीवरी बॉय ने 12वीं मंजिल से गिरने वाली बच्ची को ऐसे किया कैच, देखते ही देखते वायरल हुई वीडियो
सोने के पहाड़ पर भारी भीड़ उमड़ने के बाद माइनिंग पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई। कॉन्गो देश के कई हिस्से में सोना मौजूद है। ऐसे में वहां गोल्ड माइनिंग काफी आम है। भारी भीड़ के सोना लूटने के लिए उमड़ने के बाद माइनिंग पर तत्काल रोक लगाई गई है ताकि लोग रजिस्ट्रेशन के बाद ही माइनिंग कर सकें।