जरा हटके

शादी के बाद पति को चला पता कि पोर्न स्टार थी बीबी, कई लोगों से बना चुकी थी संबंध, पैरों तले खिसकी जमीन, – cgtop36.com


ब्रिटेन के 26 साल के जोश नाम के एक युवक ने 34 साल की एमी क्रिस्टोफर्स के साथ शादी कर ली। दोनों का जीवन काफी खुशहाल बीत रहा था कि तभी जोश को अपनी पत्नी के बारे में पता चला कि वो उसकी पत्नी एमी एक चर्चित पोर्न स्टार रह चुकी है। जब जोश को इसके बारे में पता चला तो पहले तो जोश को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है। हालांकि बाद में उसे विश्वास हुआ कि सच में उसकी पत्नी बीते समय में एक पोर्न स्टार थी।

जोश की पत्नी एमी ने कई एडल्ट फिल्मों में बतौर कलाकार काम किया था। उन फिल्मों के लिए एमी ने एक नए नाम का इस्तेमाल किया था जो ब्रांडी ब्रेवर था। E4 शो में आने से पहले इस नाम के साथ एमी ने कई एडल्ट फिल्में की हैं। बता दें कि एमी ने 25 साल की उम्र में पहली बार एक्स रेटेड फिल्म की शूटिंग की थी।

एमी की दोस्त ने कहा कि ये कोई उस तरह की बात नहीं है जिनको आप अपने नए साथी के साथ शेयर करत हैं।हालांकि अब दोनों के रिश्ते में धीरे- धीरे खटास आने लग ही। आपको बता दें कि शुरुआती दिनों को लेकर एमी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब वह जोश के साथ मिली तो उन्हें ऐसा लगा कि वो चांद पर हैं। अब एक ही फ्लैट में रहने के बाद दोनों में झगड़े भी हो रहे हैं।



Related Articles

Back to top button