इस पार्क में बिना कपड़ों के घूमती है लड़कियां, जानिए ऐसा क्यों…. – cgtop36.com

आजकल लोग सुबह-शाम टहलने के लिए पार्क में जाते हैं। ज्यादातर हाउसिंग सोसाइटी में पार्क की सुविधा होती है। महिलाएं पुरुष वॉक करने जाते हैं, तो वहीं बच्चे पार्क में खेलते हैं। पार्क में जाने के लिए ज्यादातर लोग स्पोर्ट्स ट्रैक शूट पहनते हैं। हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं होता कि किसी खास पोशाक में ही पार्क में जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एंट्री करने से पहले आपको कपड़े उतारने होंगे। कोई भी महिला या पुरुष यहां कपड़े पहनकर नहीं जा सकता है।
read also – नम्रता मल्ला अपने हॉट बेली डांसिंग स्टाइल के लिए है मशहूर, देखे लेटेस्ट तस्वीर…..
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पार्क में आप न्यूड होकर बिना किसी रोक टोक के घूम सकते हैं। ये पार्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में है। पेरिस के एक पब्लिक पार्क ‘बोइस दे विंसेन्स’ के एक हिस्से को न्यूड क्षेत्र बनाया गया है। ये पार्क खासतौर पर न्यूड रहने वाले लोगों के लिए खोला गया है। यहां लोग अपने मनमुताबिक घूम सकते है और न्यूड होकर घूमने में आजादी महसूस करते है और इसके लिए उन्हें किसी बीच पर जाने की कोई जरूरत नहीं होती है।
read also – छत्तीसगढ़ – राजधानी में आरक्षक पर हमला,पहुंचे थे शादी समारोह में, फिर….
इस पार्क की सबसे खास बात ये है कि यहां सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है। कोई भी गलत हरकत होने पर यहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पार्क को लेकर अधिकारियो का कहना है कि ये पार्क न्यूडिस्ट जोन पार्क के बड़े रिजर्व के पास मौजूद है और इसका साइज एक फुटबॉल के ग्रांउड जितना बड़ा है।
फिक्स टाइप पर खोला जाता है पार्क
यहां घूमने जाने वाले लोगों को कोई भी परेशान नहीं करेगा। शुरुआत में ये एक प्रयोग के आधार पर खोला गया था। इस पार्क में जो लोग घूमने आते हैं उनके लिए समय तय किया गया है।