उत्तर प्रदेश

जमीन विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, भाभी सहित परिवार पर शक की सुई


उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। पुलिस सभी संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

बता दें कि मामला एत्मादउद्दौला के प्रकाश नगर टावर वाली गली का है। जहां सुबह जब घर वालों ने देखा तो कमरे में युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। जानकारी मुताबीक 21 साल के घनश्याम की हत्या हुई है। उसका एक भाई जनक भी था जिसकी मौत फरवरी में किसी बीमारी से हो चुकी है। उसके भाई की मौत के बाद, उसकी भाभी लक्ष्मी मायके चली गई तब से वह अपने मायके ही रह रही है। दूसरी तरफ घनश्याम की मां द्रौपदी अपनी बेटियों के पास रहती है।

वही घनश्याम गांजे के नशे का आदी था और कोई काम नहीं करता था। उसकी मां उससे मकान खाली करवाकर अपनी बेटियों को देना चाहती थी। हफ्तेभर पहले इसे लेकर पंचायत भी हुई थी। आज सुबह घनश्याम का खून से लथपथ शव घर के अंदर मिला है। मृतक की भाभी का आरोप है कि घनश्याम की हत्या उसकी मां, बहन और मामा ने कराई है। जबकि मां का आरोप है कि घनश्याम की हत्या उसकी भाभी ने प्रॉपर्टी के विवाद में कराई है।

इस मामले में पुलिस को भी भाभी पर ही शक है जबकि भाभी ने हत्या का आरोप माँ और बहनों पर लगाया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि माँ को पति की पेंशन मिलती थी और वो ही घनश्याम का खर्च चलाती थी। वही पुलिस को घनश्याम के शरीर पर 8 जगह कटने के निशान मिले हैं। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button