उत्तर प्रदेश

गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा रंगेहाथों..फिर

आगरा –  एक  पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ने के बाद उनकी थप्पड़ और चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला ताजगंज इलाके में स्थित एक होटल का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है.वीडियो में पहले पति ने महिला को थप्पड़ से पीटा. उसके बाद चप्पल से जमकर पिटाई की. एक मिनट के वीडियो में पति ने महिला को 31 से ज्यादा चप्पल जड़ दिए.

read also,,ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ के इस शहर में आज से सात दिनों तक लॉकडाउन, सभी दुकानें रहेंगी बंद

इस बीच, महिला उसे बार-बार रुकने और अपनी बात कहने का मौका देने की मिन्नत करती रही, लेकिन पति इतना आक्रोशित था कि वह नहीं रुका और चप्पलों की बरसात कर दी. इतना ही नहीं वह वीडियो बनाने की बात भी कह रहा है. कहा जा रहा है कि पति ने ही इस वीडियो को वायरल किया है.पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पर एक होटल में पति ने अपनी पत्नी को उनके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया.

read also,,ब्रेकिंग – कोरोना से IT इन्वेस्टिगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की मौत, निजी अस्पताल में लीं अंतिम सांस

पत्नी और उनका प्रेमी होटल में आपत्तिजनक हालत में थे. पति को किसी तरह से भनक लग गई. लिहाजा पति होटल जा धमका. पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद वह बेकाबू हो गया और पत्नी की थप्पड़ से पिटाई करने लगा. पति का मन इतने से नहीं भरा. उसके बाद उसने चप्पल निकाल ली और पत्नी की बेतहाशा पिटाई करने लगा. पिटाई का वीडियो भी बनाया गया जिसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button