Breaking News

हैदराबाद लिबरेशन डे 17 सितंबर 2022 से, देश में मचा सियासी उठापटक, जानें मामला


हैदराबाद रियासत के भारत के साथ विलय के 75 साल पूरा होने का जश्न कैसे मनाया जाए, इसे लेकर दोनों सरकारों में खींचतान देखने को मिल रही है. तेलंगाना में सत्तासीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सरकार ने इस संबंध में जहां 3 दिन का ‘तेलंगाना नेशनल इंटीग्रेशन डे’ मनाने का फैसला किया है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने इसके लिए सालभर तक चलने वाले ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ के जश्न का ऐलान किया है. ऐसे में ”हैदराबाद के विलय” पर जश्न का मामला बीजेपी बनाम टीआरएस (BJP vs TRS) का सियासी दंगल बनता जा रहा है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में राज्य कैबिनेट ने 16, 17 और 18 सितंबर को ‘नेशनल इंटीग्रेशन डे’ मनाने का फैसला किया है. इस कार्यक्रम को एक बड़े उत्सव की तरह मनाया जाएगा.

तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि तेलंगाना के समाज ने राजतंत्र से लोकतंत्र का लंबा सफर तय किया है और 17 सितंबर 2022 को इसके 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में हम 17 सितंबर 2022 को ‘तेलंगाना नेशनल इंटीग्रेशन डे’ के तौर पर मनाने जा रहे हैं।

सालभर चलने वाले उत्सव को मंजूरी दी है. संस्कृति मंत्रालय इसके लिए हैदराबाद में एक बड़ा उद्घाटन समारोह 17 सितंबर को आयोजित करने जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ 17 सितंबर 2022 से शुरू होकर 17 सितंबर 2023 तक चलेगा. उद्घाटन समारोह हैदराबाद के परेड ग्राउंड में होगा. मंत्रालय ने कार्यक्रम के लिए तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है.





Related Articles

Back to top button