बिग ब्रेकिंग- गरियाबंद अज्ञात दुपहिया वाहन के ठोकर से एन एच 130पर सडक हादसे में ग्रामीण की मौत

गिरीश गुप्ता – गरियाबंद — एन एच 130 फिर एक सडक हादसा हो गया बीती रात को किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से माहुलकोट के ग्रामीण की मौत हो गयी।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। अज्ञात बाईक ने ग्रामीण को मारी ठोकर मौकै पर ग्रामीण की मौत हो गई है। एन एच 130 में गहनामुडा के पास की घटना बताई जा रही है। मृतक के सर पर गंभीर चोट के कारण मौत होना बताया जा रहा है।मृतक की पहचान मधुसूदन ध्रुव माहुलकोट का निवासी के रूप में हुई है। मृतक का उम्र 48साल बताया जा रहा है पत्नी छोडने के बाद अकेले रहता था।
बताया जा रहा हैं दो साल पहले पत्नी ने साथ छोड़ दिया था जिसके बाद से मृतक मानसिक रूप से परेशान था। मजदूरी कर जीविका चलाता था।
कोटवार के सूचना के बाद मौके पर देवभोग पुलिस पहुँच गई थी एवं पुलिस विवेचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये चिर घर भेजा
और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दी गयी



