उत्तर प्रदेश

मकान में दिया जलाने गई महिला की झाड़ियों में मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका


सीतापुर इलाके में सरैया पट्टी गांव में एक मकान में बुधवार देर रात दीपक जलाने गई महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। मौके के हालात दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि महिला बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गांव के बाहर बने नए मकान में दीपक जलाने गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिवारीजन उसकी खोजबीन करने लगे।

नए मकान से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास महिला बेसुध पड़ी मिली। गले व नाक के पास खून लगा था। शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। शरीर से पहने हुए जेवर गायब मिले। महिला की मौत हो चुकी थी। परिवारीजन ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की है।

महिला के ब्लाउज के बटन भी टूटे थे और जेवर भी गायब थे। इससे लूटपाट किए जाने की भी चर्चा है। थानाध्यक्ष सदरपुर अजय रावत ने बताया मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button