10 दिन बाद दुल्हन बनने वाली थी युवती तो प्रेमी ने किया एसिड अटैक, पुलिस ने किया ये हाल.. |

 
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में युवती के ऊपर एसिड फेंकने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तीस घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मुठभेड़ के साथ ही एसिड अटैक के सनसनी खेज घटना का खुलासा हो गया है।
read more- क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून, रायपुर से अहमदाबाद का हवाई किराया पंहुचा 55 हजार…
एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 16 नवम्बर की शाम करीब पौने सात बजे एक युवती पर एसिड फेंकने की घटना सामने आई थी। युवती अपनी मां के साथ महराजगंज से घर लौट रही थी। घर तीन सौ मीटर पहले घटना को अंजाम दिया गया था। युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भिटौली थाना में एसिड अटैक के आरोप में धारा 326 ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।
खुलासे के लिए पुलिस की दस टीम लगाई गई थीं। इसमें छह टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे। एसओजी व स्वाट टीम के अलावा साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस की फील्ड यूनिट की टीम लगाई गई थी। दो अन्य टीम भी लगी थी। काल डिटेल व अन्य माध्यमों से जांच में दो आरोपियों का नाम सामने आया। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी।
 
				
 
						



