उत्तर प्रदेश

पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार… |


Crime News: उन्नाव जिले के ईदगाह मोहल्ले में बीती रात पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। गले और पेट में करीब पांच वार किए हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के पास फोन होने से उसे लोकेशन ट्रेस हुई और जिला अस्पताल के पास से रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

read more- CG NEWS: छत्‍तीसगढ़ के 48000 व्यापारियों को राहत, 4000 करोड़ के टैक्स प्रकरणों को कोर्ट से मिलेगी मुक्ति…

Crime News: यह झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने अपनी बीवी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि सदर कोतवाली के मोहल्ला ईदगाह निवासी शाइस्ता परवीन उर्फ बानो 34 वर्ष का पति लुकमान उर्फ शीबू से आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार रात करीब 12.30 बजे दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। गुस्साए लुकमान ने पत्नी के गर्दन और पेट में चाकू से पांच वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Crime News: घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर एसपी शशिशेखर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्रा और किला चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। आरोपी के पास मोबाइल होने से तत्काल उसे सर्विलांस पर लगाया गया। जिला अस्पताल के पास लोकेशन मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

read more- जानकारी विलंब से देना एक डिप्टी कलेक्टर को पड़ा महंगा, राज्य सूचना आयोग का आदेश 25 हजार का अर्थदंड

Crime News: मृतक की मां चंदा परवीन के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि बहू-बेटे में आपस में ही किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता ही रहता था। रविवार रात में भी खाना खाने के बाद दोनों सोने की बात कह कर कमरे में चले गए। कुछ देर बाद बचाओ बचाओ की आवाजें आने लगी जब तक हम लोग पहुंचते बहू की हत्या हो चुकी थी। मृतका के दो बेटियों में एक 2 साल की और दूसरी 4 महीने की है।



Related Articles

Back to top button