सीएम की ऐलान कोरोना-काल मे जान गवांए पत्रकारों के परिवार को 10 लाख तक की मदद

लखनऊ। आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बुरे समय जितने सक्रिय फ्रंटलाइन वर्कर्स रहे, उतने ही देश के पत्रकार भी सक्रिय रहे और अपनी जान की बाजी लगा के देश-प्रदेश के हर कोने से खबर ढूंढ कर शासन-प्रशासन को अवगत कराया, ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके. कालाबाजारी रोकने के लिए और आरोपियों का पर्दा फाश करने के लिए भी पत्रकार हमेशा आगे रहे. लोगों की हर संभव सहातया की.
इंसानियत को शर्मसार करने वालों के खिलाफ पत्रकारों ने आवाज उठाई, तो नेक काम करने वालों की सराहना के लिए उन्हें सामने भी लाए. इतना ही नहीं, पत्रकारों ने जनता को हर संभव जानकारी मुहैया कराने की ठानी और एक्सपर्ट्स की मदद से लोगों को सही जानकारी दी. अभी भी दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे.
पत्रकारिता दिवस पर CM योगी की मानवीय पहल