चोरी हुई 03 मोटर साईकिल व एक सोल्ड ट्रेक्टर के साथ चोरी के दो अलग-अलग मामलो में आरोपी को छुरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा गया जेल |

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- मामला थाना छुरा क्षेत्र है जहां दिनांक 17.01.2024 के दरमियानी रात को श्री साई ट्रेक्टर शो रूम छुरा में रखे नीले रंग का पावरट्रेक कंपनी सोल्ड ट्रेक्टर कीमती 7,50,000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा दीवाल के घेरा को तोडकर ट्रेक्टर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध क. 26/2024 धारा 457, 380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 17.01.2024 के रात्रि 23.00 बजे के लगभग किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी शैलेन्द्र दीक्षित के घर सामने रखे मो०सा० सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग कमाक सीजी 04 के 8163 कीमती 20,000 रू को चोरी कर ले गया था।
छुरा पुलिस टीम को सीडीआर, टावर लोकेशन व पता तलाश का निर्देशन दिया गया जिस पर छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तथा रिपोर्ट के आरोपी मेषु साहू उम्र 19 वर्ष साकिन खरखरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी के कब्जे से चोरी किये समान को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में प्र०आर० 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, प्रआर0 480 प्यारी लाल साहू, प्रआर० 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आरक्षक 441 डिगेश्वर साहू, आरक्षक 580 रिजवान खान, आरक्षक 367 ओमप्रकाश भारती, आरक्षक 784 टिकेश्वर यादव आरक्षक 558 अखिलेश वैष्णव, आरक्षक 153 सालिक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
-नाम आरोपी :-
मेषु साहू पिता टूम्मन साहू उम्र 19 वर्ष साकिन खरखरा थाना छुरा गरियाबंद