देश विदेश

बीवी आई पति के ऊपर और पति की दम घुटने से हो गई मौत, पत्नी गिरफ्तार

Wife comes over husband and husband dies due to suffocation, wife arrested

शराब के नशे में टल्ली एक महिला अपने पति के उपर बैठ गयी, जिसकी वजह से पति की मौत हो गयी। हैरान करने वाला ये मामला रूस का है, उधर, पुलिस ने महिला को मर्डर के केस में गिरफ्तार कर लिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला रूस के एक शहर का है. यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले थोड़ा विवाद हुआ और यह विवाद बढ़ गया. इस दौरान पत्नी शराब के नशे में थी.

यह भी पढ़िए – प्रधानमंत्री के सामने जवाब भी नही दे पाए छत्तीसगढ़ में इस जिले के कलेक्टर, आसान सवालों के भी जवाब थे नदारद

पत्नी ने पति से माफी मांगने को कहा लेकिन उसने सॉरी नहीं बोला, फिर गुस्से में पत्नी अपने पति के मुंह पर बैठ गई.रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी का वजन 110 किलो था, जैसे ही वह अपने पति के ऊपर बैठी, उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. यह बात पत्नी नहीं जान पाई कि वह सांस नहीं ले पा रहा है. पत्नी अपने पति के ऊपर तब तक बैठी रही जब तक कि उसकी सांस नहीं बंद हो गई.दोनों की बेटी उस समय मौजूद थी, वह दौड़कर एक पड़ोसी को बुलाकर लाई, लेकिन तब पति की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़िए – AC और कूलर की हवा से भी फैल रहा कोरोना संक्रमण, केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, जान लीजिए इन बातों को

थोड़ी देर बाद महिला को पता चला कि वाकई में उसके पति की मौत हो चुकी है. जैसे ही पड़ोसियों को इस मामले की खबर लगी, तो महिला के घर लोगों का जमावड़ा लग गया.महिला ने कहा कि वह पति को मारना नहीं चाहती थी, वह बहुत बोल रहा था इसलिए उसे शांत करना चाह रही रही थी. और उसका मुंह बंद करने के लिए उसके मुंह पर बैठ गई थी.

Related Articles

Back to top button