क्राइमदेश विदेशमध्यप्रदेश

तालाब में मिला बच्ची का शव, ग्रामीणों ने लगाई शराब दुकान में आग

जबलपुर। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया जलगांव के तालाब में एक आठ वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप स्थित शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान में आग लगा दी।

दरअसल गांव की रहने वाली एक आठ वर्षीय मासूम मंगलवार की शाम घर अचानक लापता हो गई काफी देर ढूंढने के बाद बच्ची का शव गांव के समीप स्थित तालाब में मिला। बच्ची के सिर और गले में चोट के निशान भी पाए गए हैं। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप स्थित शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि शराब पीकर किसी व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ ज्यादती करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए आग को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के दूसरे दिन आज एक बार फिर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में महिलाओं समेत ग्रामीण शराब दुकान को बंद करवाने पहुंच गए। जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भीड़ को समझाते हुए हंगामे को शांत कराया। वहीं पूरे मामले पर एडिशनल एसपी सोनाली दुबे का कहना है की बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत की वजह का पता चलेगा फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button