मुंगेली में फिर बड़ी छापेमार कार्यवाही, 30 लाख का गुटखा और गुड़ाखू व्यापारी से जप्त
छत्तीसगढ़ में लगातार जमाखोरी और मुनाफाखोरी के मामले पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला मुंगेली का है जहां जिले में जमाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के एक व्यापारी के यहां छापेमार कार्रवाई की और लाखों रुपये का गुटखा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी गुटखे को अवैध तरीके से गोदाम में छिपाकर रखता था। विभागीय छापेमारी में मुंगेली के कृष्णा किराना स्टोर्स के दुकान गोदाम से 48 बोरी गुटखा और 11 पेटी गुड़ाखु जब्त कर लिया गया है। व्यापारी से अवैध गुटखा और गुड़ाखू के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि मुंगेली में पान मसाला, गुटखा और गुड़ाखु के अवैध बिक्री और कालाबाजारी लगातार शिकायत मिल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी से 30 लाख से अधिक मूल्य का गुटखा जब्त किया गया है और गोदाम को भी सील कर दिया गया है। यह अब तक की जिले में सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।