खेल जगत

एएफसी कप से सुनील छेत्री की वापसी, लगाएंगे बेंगलुरु एफसी के लिए ज़ोर

भारत के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री कोविड-19 से उबरने के बाद मैदान पर उतरने को तैयार हैं और वह 14 अप्रैल को यहां एएफसी कप के शुरूआती चरण के मैच में बेंगलुरू एफसी बीएफसी की अगुआई करेंगे। बेंगलुरू की टीम ने गुरूवार को नेपाली टीम त्रिभुवन आर्मी एफसी के खिलाफ मैच के लिये 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की घोषणा से एक दिन पहले खिलाड़ियों और स्टॉफ में तीन कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले थे। टीम में पांच रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

READ ALSO – IPL 2021 – चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेला प्रैक्टिस मैच, धोनी और रैना की बल्लेबाजी का दिखा जलवा, देखें Video

मुख्य कोच मार्को पेजाईयूओली का टीम के लिये पहला मैच होगा और वह तैयारियों में जुटे हैं। क्लब ने एक बयान में कहा, ”कप्तान सुनील छेत्री महाद्वीपीय फुटबॉल के सातवें सत्र में टीम की अगुआई करेंगे और वह गोवा में टीम से जुड़ गये हैं जहां मैच के लिये खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं।छत्तीस साल के छेत्री 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव मिले थे और 28 मार्च को उन्होंने घोषणा की कि वह इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

READ ALSO – सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, पिछले हफ्ते पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

इसके कारण वह ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई में खेले गये भारत के दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में भी नहीं खेल पाये थे। इसमें भारत ने ओमान ने 1-1 से ड्रा खेला था जबकि यूएई के हाथों उसे 0-6 से हार का सामना करना पड़ा था। जीएमसी स्टेडियम में यह मैच महामारी के कारण दर्शकों के बिना खेला जायेगा। बुधवार को क्लब ने घोषणा की थी कि पांच अप्रैल से शुरू हुए शिविर के दौरान कोविड-19 परीक्षण में तीन मामले पॉजिटिव आये।

Related Articles

Back to top button