खेल जगत

स्पोर्ट्स क्विज का फॉर्म खेल न्यूज़ की साइट पर उपलब्ध, जुड़िये और एक्सप्लोर करे खेल से जुड़े कई अहम् जानकारी


खेल न्यूज़ द्वारा आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्विज कम्पटीशन में बिलासपुर सहित अन्य तीन जिले कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और मुंगेली में आयोजन के सम्बन्ध में वृहद् तैयारियां शुरू कर दिया गया है. सभी जिला मुख्यालय में होने वाले इवेंट का समय स्थान और बाकी जानकारिया जल्द साझा कर दी जाएँगी.

खेल को लेकर जहा आज हमारे राज्य सरकार के द्वारा इसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई सार्थक प्रयास किये जा रहे है, इसी कड़ी में खेल न्यूज़ अपनी जिम्मेदारी पत्रकारिता के माध्यम से निभा रहा है. सटीक जानकारी से न केवल हम अपने खेल को सुधार सकते है बल्कि कई ऐसे बच्चे जो हुनर रखते है लेकिन उसे वह किन खेल में प्रयोग कर सकते है इसकी सही जानकारी नहीं होने से इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते है. स्पोर्ट्स क्विज इसी दिशा में बच्चो को ग्राउंड से कनेक्ट करने का एक प्रयास है, जो कि समाज में हेल्थी रहने की भी प्रेरणा देगा.

कम्पटीशन से बच्चो को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी में होगा फायदा

कम्पटीशन में भाग लेने के लिए खेल न्यूज़ वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है, जिसे भरकर इस स्पर्धा का हिस्सा बन सकते है. यह क्विज बच्चो को खेल के विषय में कई जानकारिया इकठ्ठा करने में मददगार होगा, जो उनके आगामी समय में किसी भी कम्पटीशन परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. प्रिलिमिनरी राउंड दिवाली के बाद शुरू होगा फाइनल १४ नवंबर को बिलासपुर में संपन्न होगा.

इस अभियान से आप भी जुड़े और अपने बच्चो को इस नए और कुछ अलग क्विज कम्पटीशन का हिस्सा बनने दे. खेल खेल में बच्चे जानेंगे कई योजनाए, जानकारी और ऐसे व्यक्तित्व को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन किये है.

सामान्य शुल्क के साथ दर्ज कर सकते है अपना नामांकन,
सभी कंटेस्टेंट को किट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए जायेंगे. इस क्विज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित जानकारी के साथ तय सामान्य शुल्क सभी प्रतिभागियों को भरना होगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7470451657 पर या विजिट करे www.khelnewz.in

.





Related Articles

Back to top button