खेल जगतदेश विदेश

बेटी सना गांगुली द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर सौरव गांगुली ने दी यह सफाई

नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ बेटी सना गांगुली द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर सौरव गांगुली ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी बेटी अभी छोटी है, उसे राजनीति से दूर रखें.

सौरव गांगुली ने कहा, ‘कृपया सना को इन सभी मुद्दों से दूर रखें.. यह पोस्ट सच नहीं है.. राजनीति के बारे में कुछ भी जानने के लिए वो बहुत छोटी लड़की है।

गौरतलब है कि सौरव की बेटी सना के इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सना ने सीएए के प्रति विरोध प्रकट किया था। लेकिन कुछ देर बाद ही सना का ये पोस्ट हटा दिया गया था।

सना के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर शेयर किया गया. जिसमें सना ने लिखा था कि ‘नफरत के आधार पर शुरू हुआ आंदोलन, भय और संघर्ष के माहौल के बने रहने तक ही चलता है. आज के समय में जो यह सोचकर खुद को महफूज मान रहे हैं कि वो मुसलमान नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में हैं.’

सना ने आगे लिखा था कि संघ यानी आरएसएस पहले से ही उन युवाओं पर निशाना साधता रहा है जो वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं.’ इसके अलावा भी उन्होंने संघ पर निशाना साधते हुए कई बातें कही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button