भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, क्या सीरीज बचा पायेगी भारत
ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के समक्ष अब सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती है। भारतीय टीम जब शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में खेलने उतरेगी तो टीम पर जीत दर्ज करने का बड़ा दबाव होगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार तेज गेंदबाजी के सामने ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन की काफी कड़ी परीक्षा होगी। विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण बाहर होने से टीम प्रबंधन के लिए सलामी जोड़ी की समस्या हल हो गई है। अब यह तय है कि रोहित के साथ धवन ही ओपनिंग करेंगे।
ऋषभ पंत के बाहर होने से लोकेश राहुल के कंधों पर एकबार फिर विकेटर्कींपग की जिम्मेदारी होगी। हालांकि उनका बल्लेबाजीक्रम नीचे हो जाएगा और वह अब चौथे नंबर पर उतरेंगे। पिछले वनडे में वह तीसरे नंबर पर खेले थे और कप्तान कोहली ने खुद को नंबर चार पर उतारा था जिसमें यह प्रयोग सफल नहीं रहा। राहुल के विकेट कीपिंग करने से भारतीय टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने का विकल्प होगा।
आत्मविश्वास से भरपूर ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार भारतीय जमीन पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। कप्तान आरोर्न फिच और डेविड वार्नर ने पहले वनडे मैच की फॉर्म को दूसरे मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे।
टीम में मजबूत सलामी जोड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्य क्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर और एलेक्स कैरी जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं। वहीं, मिशेल स्टार्क की अगुआई में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत साबीत हुई थी।