खेल जगत

कुछ इस तरह खास अंदाज़ में प्रेम चोपड़ा ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, वीडियो देख खुश हो जायेगा दिल

नई दिल्ली: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने की खबर से पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर इंसान इस मैडल को देश की आन-बान-शान मान रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, खलनायक प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने भी एक वीडियो बनाकर नीरज को बधाई दी है. प्रेम चोपड़ा का ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

नीरज नाम है मेरा… नीरज चोपड़ा

ट्विटर पर एक वीडियो धूम मचा रहा है. कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर प्रेम चोपड़ा नजर आ रहे हैं. चूंकि चोपड़ा ही सरनेम नीरज चोपड़ा के नाम के आगे लगता है इसलिए उनका एक आइकॉनिक डायलॉग यहां काफी फिट बैठ रहा है. वीडियो में प्रेम चोपड़ा ने कहा, ‘सारी दुनिया जानती है मुझे. प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा. लेकिन नीरज, आज तुमने मौसम बदल दिया. आज से बाकी सारी दुनिया बोलेगी, नीरज नाम है मेरा. नीरज चोपड़ा.’

From one Chopra to another

https://twitter.com/dhunji/status/1424243969685278723?s=19

— Dhunji S. Wadia (@dhunji) August 8, 2021

इतनी दूर फेंका भाला

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है. शनिवार को नीरज ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण लेने के लिए उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी फेंकी. वह अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.

Related Articles

Back to top button