inh24छत्तीसगढ़

महासमुंद – प्राइवेट पार्ट मे डाला डंडा, महिला को गंभीर अवस्था मे रायपुर किया गया रिफर

हरीश यादव महासमुंद – महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाखूरी में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है….जोर-जबरदस्ती करने के बाद आरोपी ने महिला के साथ अमानवीय कृत्य को भी अंजाम दिया है….आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट्स में डंडा डाल दिया…जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई

घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया….घायल अवस्था में परिजन जब महिला को देखे तो उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल रायपुर ले गए….जहां उसका इलाज चल रहा है….जिसके बाद रायपुर के ही तेलीबांधा थाना में आरोपी मिलन बरिहा 30 वर्ष के खिलाफ जीरो में अपराध कायम कर डायरी बसना भेजा गया….डायरी मिलते ही बसना पुलिस हरकत में आई और आरोपी मिलन बरिहा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए तत्काल रिमांड पर भेज दिया….मामले में एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, घटना 17 सितंबर की रात की है….

बताया जा रहा है किमहिला जब घर में अकेली थी तो उसका पड़ोसी आरोपी मिलन बरिहा ने उसके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गया…परिजन जब घर आये तो देखा महिला खून से लथपथ पड़ी है…जिसके बाद महिला को इलाज के लिए परिजन रायपुर के निजी अस्पताल ले गए….इधर डायरी मिलते ही बसना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है….आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2)(ड) और 450 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button