खेल जगत

KKRVSRR – राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया, ऐसा रोमांचक रहा मैच

राजस्थान ने IPL के 14वें सीजन के 18वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में राजस्थान की यह 5 मैचों में दूसरी जीत है, जबकि कोलकाता की चौथी हार है। बता दें कि मैच में कोलकाता ने पहले बेटिंग करते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाए। उसके बल्लेबाज क्रिस मौरिस के आगे असहाय नजर आए। जवाब में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 42) की कप्तानी पारी के दम पर 7 गेंद शेष रहते 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वानखेड़े स्टेडियम पर बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान (RR) को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी। पर, बटलर 7 गेंदों में 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर LBW हो गए। दूसरी ओर यशस्वी ने एक छोर पर बिना दबाव के बैटिंग जारी रखी और 17 गेंदों में 5 चौके की मदद से 22 रन बनाए।

जायसवाल अच्छी पारी खेल पाते इससे पहले ही शिवम मावी ने उन्हें कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद शिवम दुबे और संजू सैमसन की जोड़ी ने टीम को 80 रनों के पार पहुंचाया। टीम को आसान जीत मिलती दिख रही थी कि शिवम (22) को वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया (5) को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता करते हुए राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन कर दिया।

वहीं कप्तान संजू सैमसन का साथ डेविड मिलर ने दिया। दोनों ने मिलकर टीम को कोई भी झटका नहीं लगने दिया और 18.5 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। कप्तान संजू सैमसन 41 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मिर ने 23 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट शिवम मावी के खाते में गया।

Related Articles

Back to top button