#Socialजरा हटके

Crocodile Spotted in Mithi River: मुंबई में बारिश के बीच BKC के पास मीठी नदी में तैरते दिखा मगरमच्छ, देखने के बाद लोगों के छूटे पसीने!

Crocodile (File Image)

Crocodile Spotted in Mithi Rive: मुंबई में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश जारी है. लेकिन गुरुवार सुबह से कुछ ज्यादा ही बारिश हैं. जिससे मुंबई के नीचले इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते छोटे बड़े नाले जहां उफान पर बह रहे है. वहीं मुंबई की मीठी नदी भी अपने उफान पर बह रही.  बारिश के चलते उफान पर बह रही मीठी नदी में एक मगरमच्छ तैरते देखा गया. जिसे देखने के बाद लोगों को पसीने छूटने लगे.

बारिश के बीच मीठी नदी में मगरमच्छ के तैरता देख, आस पास के रहने वाले लोग डर हुए हैं. उन्हें डर हैं कि कही घुमते- घूमते यह मगरमच्छ उनके घरों में ना घूस जाए. हालांकि वन्यजीव पशु संरक्षण और बचाव संघ (रॉ) के अतुल कांबले ने लोगों को चिंता नहीं करने की सलाह दी है.

वहीं  मीठी नदी में मगरमच्छ दिखने के बाद वन्यजीव पशु संरक्षण और बचाव संघ (रॉ) और अध्यक्ष और मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा कि बारिश की वजह नाले उफान पर चल रहे हैं.  ऐसे में पानी के सहारे कही से शायद यह गरमच्छ  मीठी नदी में आ गया होगा. या पहले से ही मीठी नदी में था. ऐसे में जरूरत है कि लोग मीठी नदी में जाए,

हालांकि मानसून के समय मीठी नदी में मगरमच्छ  पहली बार नहीं दिखा है. अक्सर मानसून के समय मगरमच्छ मीठी नदी में तैरते देखा गया है. दरअसल  मीठी नदी समुद्र से जुड़ा है. ऐसे में आशंका जताई जाती है कि समुद्र से भी  मगरमच्छ मीठी नदी में आ सकते हैं.


Related Articles

Back to top button