खेल जगत

IPL 2020 – मुंबई इंडियंस टीम को मिला विकेट तोड़ गेंदबाज

आईपीएल के लिए धीरे धीरे वक्त करीब आ चुका है और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कुछ दिनों में शुरू हो जायेगा। पिछले साल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रही है जबकि रोहित शर्मा खुद टीम के खिलाड़ियों के साथ मिल कर रणीनियों पर काम कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो इस साल भी अपने टीम को खिताब जिताए और जीत का पंजा लगा दें. 19 सितंबर को रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस तीन बार की चैंपियन और इंडियंन प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करने वाली है. यूएई की पिच धीमी होती है लेकिन रोहित के तेज गेंदबाज यहां की परिस्थितियों के लिए तैयार है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और अपनी स्विंग से विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले ट्रेट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के साथ प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है. मुंबई इंडियंस के पास अब लसिथ मलिंगा नहीं है तो उनकी जगह ट्रेंट बोल्ट को गेंदबाजी की कमांड संभालनी होगी. बोल्ट ने आईपीएल में 33 मुकाबले खेले हैं जबकि उनके नाम 38 विकेट है. अब बोल्ट की एक वीडियो सामने आई है जिसमें उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान इतनी तेज गेंद फेंकी कि स्टंप्स ही तोड़ दी. बोल्ट ने इस घातक गेंदबाजी से साफ कर दिया है मुंबई इंडियंस के लिए सीजन 13 के लिए वो भी पूरी तरह से तैयार है. बोल्ट को मुंबई इंडियंस तो यॉर्कर किंग जसप्रीम बुमराह का साथ मिलने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CFCd27NK8bc/?igshid=a6vb6hzgfwvw

इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला किरोन पोलार्ड शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए थे. पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यहां पहुंच गए. पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया पोलार्ड और रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस परिवार से जुड़े. वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं।

https://www.instagram.com/p/CFCZTlmMNpq/?igshid=cbeja56i7j9k

रोहित शर्मा को आईपीएल के बेस्ट कप्तान के रूप में देखा जाता है. आईपीएल में मुंबई इंडियस की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जबकि 4 बार विजेता भी बनाया. आईपीएल को मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013, 2015, 2017 और साल 2019 में जीता है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 104 मुकाबलों में कप्तानी करते 60 में जीत, 42 में हार का सामना किया जबकि दो मुकाबले टाई रहे. साल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हो रहे आईपीएल के मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button