Sportखेल जगत

IPL match: कैमरा मैन धोनी पर किया फोकस तो भड़के माही, बोतल फेककर मारने की इशारों में दी धमकी, देखिए मजेदार विडियो…

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है। फैंस IPL शुरू होती है टकटकी लगाकर मैच देखते हैं। इसी बीच अगर कोई बाउंड्री लगती है या फिर विकेट गिरता है तब लोगों का एक्प्रेशन कैमरे में कैद हो जाता है। इन सब में कैमरामैन की मुख्य भूमिका होती है। ऐसा ही एक नजारा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में देखने मिला, जहां कैमरामैन ने धोनी का एक रिएक्शन कैंद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोमवार को IPL 2024 के 39वें मैच में लखनऊ ने कमाल का खेल दिखाया और चेन्नई सुपरकिंग्स को अहम मैच में 6 विकेट से हरा दिया। मैच के दैरान शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की मैदान पर क्लास लग रहे थे। इसी बीच कैमरामैन ने धोनी की ओर जब अपना कैमरा फोकस किया तो वो नाराज हो गए और हाथ में लिए बोतल से धमकाते हुए फेंकने का इशरा किया। हालांकि, वह कुछ एक्शन कर पाते इससे पहले ही कैमरामैन ने फोकस हटा लिया।

बता दें कि सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर हो गई है। लखनऊ अब इस समय प्वाइंट्स टेबल में नबर 4 पर है। वहीं, सीएसके नंबर 5 पर है. पहले नंबर पर राजस्थान, दूसरे नंबर पर केकेआर और तीसरे नंबर पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है।

Related Articles

Back to top button