
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को एक हाईवोल्टेज IPL मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रोमांच अपने चरम पर था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में कुल 523 रन बने और 42 छक्के लगे. पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में IPL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड बनाया है.
मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर फोर्थ अंपायर के साथ बहस करते हुए नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान 14वें ओवर में घटी. 14वें ओवर में राहुल चाहर पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए. 14वें ओवर में राहुल चाहर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने कवर की तरफ कट शॉट खेल दिया. तभी पंजाब किंग्स के फील्डर आशुतोष शर्मा ने गेंद को कलेक्ट करते हुए विकेटकीपर जितेश शर्मा से थोड़ा दूर थ्रो कर दिया. इस दौरान वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने दौड़कर एक रन ले लिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दे दिया.
देखें वीडियो….
मैदानी अंपायर ने डेड बॉल का सिग्नल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को एक रन नहीं मिल पाया. KKR की टीम को एक रन इसलिए नहीं मिल पाया, क्योंकि बॉल थ्रो किए जाने से पहले ही मैदान पर मौजूद अंपायर ने ओवर खत्म होने का सिग्नल दे दिया था. मैदानी अंपायर के इस सिग्नल के साथ ही वह गेंद डेड हो गई. मैदानी अंपायर के इस फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का पारा चढ़ गया. गौतम गंभीर डग आउट में फोर्थ अंपायर के पास जाकर इस फैसले का विरोध करने लगे. गौतम गंभीर को इस दौरान काफी गुस्से में भी देखा गया. KKR की टीम को एक रन तो नहीं मिला, लेकिन गौतम गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.