खेल जगत

IPL 2020 – एक ऐसा टीम है जिसने अब तक बदले है सबसे ज्यादा कप्तान, देखे सूची

आईपीएल से जुड़ी बहुत सी दिलचस्प बातें हैं और हम आज जो चीज आपको बताने वाले हैं वो है उस टीम से जुड़ी जिसने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं। आईपीएल में कुछ टीमों के कप्तान लंबे समय तक बरकरार रहे हैं तो कुछ ने अपने कप्तान बदले भी हैं लेकिन एक टीम ऐसी है जिसने इसमें अनोखा रिकॉर्ड बनाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की। इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन होने जा रहा है और पिछले 13 आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 12 कप्तान बदल चुकी है। इसमें कुछ कप्तान एक ही सीजन में भी बदले जा चुके हैं। मौजूदा कप्तान लोकेश राहुल इस टीम के 12वें कप्तान हैं।

read also,,,पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में आज क्या है भाव

कौन-कौन बना किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

युवराज सिंह (भारत, 2008-2009) – 17 मैच जीते, 12 हारे

कुमार संगकारा (श्रीलंका, 2010) – 3 मैच जीते, 9 हारे, 1 टाई

महेला जयवर्धने (श्रीलंका, 2010) – 1 मैच में कप्तानी की, हारे

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 2011-2013) – 17 जीते, 17 हारे

डेविड हसी (ऑस्ट्रेलिया, 2012-2013) – 6 जीते, 6 हारे

जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया, 2014-2015) – 18 जीते, 17 हारे

वीरेंद्र सहवाग (भारत, 2015) – 1 मैच में कप्तानी की, टाई रहा

डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका, 2016) – 1 जीते, 5 हारे

मुरली विजय (भारत, 2016) – 3 जीते, 5 हारे

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया, 2017) – 7 जीते, 7 हारे

रविचंद्रन अश्विन (भारत, 2018-2019) – 12 जीते, 16 हारे

केएल राहुल (भारत, 2020)*

इस लिस्ट में आप साफ देख सकते हैं कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा कैसा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब चार खिलाड़ियों को आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बना चुका है।

Related Articles

Back to top button