INDVSNZ Day 2 Live score -न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में बनाए 23, लैथम-यंग हैं पिच पर, जानें लाइव स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। खराब रोशनी के कारण दिन में केवल 84 ओवर का खेल हो सका। अपना टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 गेंद में 113 की साझेदारी हो चुकी है।
न्यूजीलैंड के नाम रहा दूसरे दिन का पहला सेशन
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया पहले सत्र में लंच तक 8 विकेट खोकर 339 रन बना सकी। श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने 105 रन बनाए। टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को नई गेंद के साथ परेशान किया और चारों विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दूसरे दिन 11 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और 13वीं बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा डेब्यू शतक
रवींद्र जडेजा का जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने काइल जैमीसन के खिलाफ दूसरे दिन के पहले सत्र में हल्ला बोला और 157 गेंद में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया। वो डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय हैं। उनसे पहले साल 2018 में पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा किया था।
पहले सत्र में भारत ने 25 ओवर में 81 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। एक तरह से दिन का पहला सत्र कीवी टीम के नाम रहा। लंच तक अश्विन 38 और उमेश यादव 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
345 पर ढेर हुई टीम इंडिया
दूसरे दिन लंच के बाद एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी के बाकी बचे दो विकेट झटके और पूरी टीम को 111.1 ओवर में 345 रन पर ढेर कर दिया। रविचंद्रन अश्विन एजाज पटेल की गेंद पर 38 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद एजाज ने इशांत शर्मा को एलबीडब्लू कर दिया वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे उन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं काइल जैमिसन ने 3 और एजाज पटेल ने 2 विकेट हासिल किए।
भारत के लिए पहले दिन अय्यर और जडेजा के अलावा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 और चेतेश्वर पुजारा ने 26 रन की पारी खेली। काइल जैमिसन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और 38 रन देकर 3 सफलता हासिल की। उनके अलावा टिम साउदी ने 1 विकेट लिया।




