अगर इस वक्त मेल रिसीव करने या सेंड करने में दिक्कत आ रही है तो यह जीमेल (Gmail) में आ रही तकनीकी खामी की वजह से हुवा है। इसके पीछे Gmail के ग्लोबल आउटेज की समस्या से गुजरने को लेकर बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है इस वजह से संभवतः इसी वजह से सर्विस डाउन हो गई है। भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है।
जीमेल डाउन होने के बाद यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्या मेल भेजने में आ रही है। गूगल की बाकी सारी सर्विस सही तरीके से काम कर रही हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक साइट पर ज्यादा ट्रैफिक के चलते यह समस्या सामने आई है। इसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स ने जीमेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और तरह तरह के मिम्स शेयर कर जीमेल पर कमैंट्स कर रहें हैं –
Web title – Gmail service down for last one hour users said on Twitter



