खेल जगत
भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य, विराट-राहुल ने खेली शतकीय पारी |

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित रहा है। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा। शाम 4.40 बजे मैच की शुरुआत हुई। भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए। विराट और राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं।




