खेल जगत

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हुए चोटिल, बीच में छोड़ना पड़ा मैदान… |


IND vs BAN, world cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप में आज का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लग गई। जिसके कारण बीच मैच में मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा है।

हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में अपना पहला ही ओवर फेंकने के लिए आए थे। पहली दो गेंदों पर दो चौके खाने के बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने जैसे ही गेंद फेंका उनका पैर बुरी तरह से मुड़ गया।

read more- CG NEWS: प्राचार्य ने हॉस्टल में तैनात दैनिक वेतन भोगी के उतरवाएं कपड़े, कलेक्टर के पास पहुंचा मामला…

इसके बाद वह मैदान पर ही गिर गए। रोहित शर्मा ने तुरंत मेडिकल के लिए इशारा किया। फिजियो ने उन्हें फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया, लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं हो सका और अंत में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि हार्दिक की इंजरी का अभी आंकलन लगाया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए भी भेजा गया है।

हार्दिक की इंजरी टीम इंडिया और फैंस के लिए बहुत बड़ी चिंता है। हार्दिक गेंदबाजी के साथ-साथ मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान करते हैं। जो कि टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा फायदा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के बाहर जाने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली से ओवर के बचे हुए चार गेंद करवाएं। वहीं सूर्याकुमार यादव फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए हैं।



Related Articles

Back to top button