Ind vs Aus 3rd ODI – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक जंग आज, ये है संभावित प्लेइंग इलेवन

,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एक दिवसीय मुकाबले का आज बुधवार को निर्णायक मुकाबला चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
बता दें कि भारत अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो कंगारुओं से ये छठी होम सीरीज जीत लेगी और अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में ये मैच हार जाती है तो भारत होम ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज हार जाएगी।
दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2020 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी। इस मैच में बारिश का भी अहम योगदान होगा। अगर मैच के बीच में बारिश हो गई तो मैच का रोमांच बिगड़ सकता है। फिलहाल बारिश के ऐसे कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।
देखें टीम :
इंडिया टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक
ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, जोश इंगलिस




