खेल जगत

IND vs ENG 1st T20 – भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया कि पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पहली पसंद होंगे, जबकि शिखर धवन को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की राय इससे थोड़ी हटकर है। मैच से एक दिन पहले जाफर ने टीम इंडिया का प्लेइंग XI चुना, जिसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल तीनों को जगह दी है, लेकिन राहुल को पारी का आगाज करने के लिए नहीं चुना है। इसके अलावा जाफर के प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं मिली है।

वसीम जाफर ने ट्वीट किया, ‘पहले टी20 मैच के लिए मेरी टीमः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।’ वसीम जाफर ने साथ ही लिखा कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं, तो वह शार्दुल की जगह वॉशिंगटन को टीम में जगह देंगे।

वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है, इसके अलावा वह किफायती गेंदबाजी भी करते हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है, लेकिन वसीम जाफर के मुताबिक इन दोनों को डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई करते नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button