खेल जगत
कप्तान नहीं होते हुए भी, कोहली ने टीम के खिलाड़ियों को किया संबोधित, देखे वीडियो

Virat Kohli Gives Pep Talk to Team India: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच चल रहे मैच के तीसरे दिन के आखिरी सत्र के शुरू होने से पहले विराट कोहली को भारतीय टीम से बातचीत करते हुए देखा गया था। जैसे ही आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरे, कोहली ने टीम के खिलाड़ियों को संबोधित किया। कोहली अब टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन जब उन्होंने टीम बात की तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने टीम में जान फुकी और जोश के साथ उनके नेतृत्व के गुण दिखाई दे रहे थे।
read also- पेरिस डायमंड लीग में मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में तीसरा स्थान किया प्राप्त
Leader Kohli giving pep talk in WTC final pic.twitter.com/aHbmB1YDgT
— W. (@CFCstorm_) June 9, 2023