खेल जगत

बर्थडे पर विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी की |


टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन फिर भी टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होंगी. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने यह थोड़ा मुश्किल होगा. टीम इंडिया ने अभी तक सभी मैच जीते हैं और उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी है. टीम इंडिया को भी कड़ी टक्कर मिलेगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने 49वां शतक ठोक दिया है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली का यह 49वां शतक है.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों पांच विकेट खोकर 326 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट झटके. साउथ अफ्रीका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 327 रन बनाने हैं.

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button