खेल जगत

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, सुरेश रैना आईपीएल 2020 से हुए बाहर, UAE से वापस लौटे भारत

नई दिल्ली –  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) शुरू होने में अब 20 दिन ही बचे हैं, लेकिन इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना ‘निजी कारणों से’ भारत वापस लौट आए हैं. चेन्नई की आईपीएल टीम की ओर से ये जानकारी दी गयी है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

चेन्नई के स्टाफ में कई लोग कोरोना पॉजिटिव

सुरेश रैना का बाहर होना चेन्नई के लिए बहुत बड़ा झटका है. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं. खबरों के मुताबित वह गेंदबाज दीपक चाहर बाताए जा रहे हैं.

15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 33 साल के सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद वह आईपीएल के संक्षिप्त अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे. वह टीम के साध दुबई रवाना हुए थे, जहां सीएसके टीम ‘ताज’ में ठहरी है.

Related Articles

Back to top button