इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जीत के बाद रहाणे ने आलोचकों का किया मुँह बंद, तोड़ी चुप्पी कहा-

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर चल रहे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रहाणे ने तमाम आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की चीजें उनको मोटिवेट करती हैं और वह अपनी ओलचना से परेशान नहीं होते हैं। भारतीय उपकप्तान ने कहा कि लोग महत्वपूर्ण लोगों की ही आलोचना करते हैं और मैं इस बात से खुश हूं कि वह मेरे लिए ऐसा कर रहे हैं। रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा का भी बचाव किया और उनकी लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई पारी को बेहद कीमती बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। मेरा हमेशा से ही मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में ही बात करते हैं। यह सब मुझे मोटिवेट करता है, देश के लिए खेलना मुझे बहुत मोटिवेट करता है। मैं आलोचना से परेशान नहीं होता हूं। लोग महत्वपूर्ण लोगों की ही आलोचना करते हैं और मैं खुश हूं कि वह मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं। मैं उन चीजों पर ही फोकस करता हूं जो मेरे कंट्रोल में होती हैं। टीम का प्रदर्शन मेरा मुख्य गोल है आप अपने प्लान और तरीकों के बारे में सोचते हैं, लेकिन आखिर में यह सब टीम के लिए ही होता है।’
रहाणे ने पुजारा का भी बचाव करते हुए कहा, ‘दूसरे टेस्ट में मेरी इनिंग संतोषजनक थी, मैं हमेशा से ही टीम के लिए योगदान देने में विश्वास रखता हूं, मैं हमेशा ही टीम के बारे में सोचता हूं। 61 रनों की लॉर्ड्स में खेली गई वह पारी मेरे लिए संतोषजनक थी। पुजारा स्लो खेल रहे थे कि लेकिन उनकी पारी काफी महत्वपूर्ण थी, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 200 गेंदें खेली। पुजारा और मैं काफी समय से खेल रहे हैं और हम जानते हैं कि ऐसी चीजों और प्रेशर से कैसे निपटना है। हम सिर्फ टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं, जिस चीज को हम कंट्रोल नहीं कर सकते उसके बारे में हम नहीं सोचते।’




