खेल जगत

PBKS vs DC – दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स पर जीत, रोमांचक मैच में दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया


आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हुई। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया। इस हार के साथ ही अब पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है।

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने 94 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि अथर्व तायडे ने 55 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से ईशांत और एनरिक नॉर्किया ने दो-दो विकेट झटके।

इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगाए। टीम की ओर से रिले रोसौव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, पृथ्वी शॉ ने 54, तो डेविड वॉर्नर ने 46 रन कूटे। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में सैम करन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।

PBKS vs DC प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11: शिखर धवन, अथर्व तायडे़, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बर्रार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

Source by BBC News Hindi

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button