VIRAL VIDEO: ‘हरी चटनी के साथ लाल गुलाब के पकौड़े’, नेटिजन्स ने कहा, ‘इसी तरह तुम भी नरक में तले जाओगे’

Photo- Instagram | @anuragminusverma
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को अपनी सेहत के बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें प्यार का प्रतीक कहे जाने वाले गुलाब के फूलों को फ्राइंग पैन में तला जा रहा है. इस अनोखी डिश को होटल में ‘फ्राइड रोजेज’ नाम देकर बेचा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर यूजर अनुराग द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में पश्चिमी दिल्ली का एक विक्रेता फ्राइड रोजेज बनाने के लिए बैटर तैयार करते नजर आ रहा है. बैटर तैयार होने के बाद, वह इसमें लाल गुलाब का एक गुच्छा डुबोता है. फिर बैटर में लिपटे गुलाबों को गर्म फ्राइंग पैन में तब तक डाला जाता है, जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘Red Roses with hari chutney’ यानी कि हरी चटनी के साथ लाल गुलाब के अनोखी डिश का मजा लीजिए. इस वायरल वीडियो को एक मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
ये भी पढें: Rose Flower Pakodas Video: कभी देखें है गुलाब के पकोड़े, ठेले पर युवक ने बनाएं पकोड़े, वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर लगाई क्लास
‘हरी चटनी के साथ लाल गुलाब के पकौड़े’
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अगर गर्लफ्रेंड प्रपोजल ठुकरा दे तो गुलाब के पकौड़े बना डालो. दूसरे यूजर ने कहा कि बस इसी तरह तुम भी नरक में तले जाओगे. जबकि, एक अन्य नाराज यूजर ने टिप्पणी की, ‘गुलाब की वजह से अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस पर बहुत गुस्से में हूं.’