महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती आज अग्रवाल समाज आज मनाएगा अपने कुल प्रवर्तक की जयंती
महेन्द्र शर्मा बंटी – राजनांदगांव पूरे भारतवर्ष में आज के दिन अग्रवाल समाज के कूल प्रवर्तक, अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती मनाई जा रही है। स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा भी आज शनिवार 17 अक्टुबर को अग्रसेन भवन में भगवान अग्रसेन की पूजा, अर्चना व आरती कर प्रसादी बांटी जाएगी। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि खोखरिया, नवयुवक मण्डल के सचिव दिवांश अग्रवाल ने एक जानकारी में बताया कि इस वर्ष विश्व में फैली कोवीड-19 की महामारी के कारण प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाने वाली अग्रसेन जयंती महोत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया गया, सादगी पूर्ण पूजा, अर्चना एवम् आरती सुबह 11 बजे अग्रसेन भवन में आयोजित किया है। श्री देवेन्द्र अग्रवाल सचिव अग्रवाल सभा ने अग्र बंधुओ से अपील की है कि अग्रसेन जयंती के दिन शाम को घर के सामने 05-05 दीप जलाकर उत्सव मनाए। श्री अग्रवाल ने बताया कि अग्र समाज ने इस बार जयंती महोत्सव के सभी कार्यक्रम स्थगित कर सादगी से महाराजा अग्रसेन की पूजा की जाएगी, तत्पश्चात सभी घरों में प्रसादी पहुंचाई जाएगी। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अग्र जन उपस्थित होगें।
read also..डोंगरगढ़ – एकम से नवमी तक भक्त ऐसे ले सकेंगे ऑनलाइन दर्शन का लाभ
मानव सेवा ही सच्ची सेवा
कोवीड-19 काल में अग्रवाल समाज द्वारा सर्व समाज को ध्यान में रख कर सुखा राशन का वितरण, 111 पी पी किट विथ फेस सील्ड, 5000 मास्क एवम् 15000 सेनेटाइजर पाउच स्वस्थ्य विभाग को प्रदत किया गया। पिछले सप्ताह से प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर काढ़ा व सेनेटाइजर पाउच का वितरण किया जा रहा है। आज अग्रसेन जयंती शनिवार के दिन कोरोना से बचाव एवम् मरीज के लिए उपयोगी होम्योपैथी दवा व आर्युवैदिक दवा का निःशुल्क वितरण अग्रसेन भवन से किया जाएगा। इन सभी के साथ साथ कोरोना मरीज को लगने वाला इंजेक्शन remdesivir एवम् आक्सीजन मशीन कि उपलब्धता अग्रसेन भवन में रखी गई है जिसे भी इसकी आवश्कता हो वो पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। यही मानव सेवा ही सच्ची सेवा होगी अग्रसेन जयंती पर।





