#Social

VIDEO: दर्द में है पूरा देश, सियासत मत कीजिए… विनेश फोगाट को लेकर डेरेक ओ ब्रायन पर भड़के सभापति धनखड़


विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिए जाने का मुद्दा संसद में गुरुवार को भी उठा. विपक्ष ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. वहीं डेरेक ओ ब्रायन बयान के बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए. उन्होंने कहा कि- दर्द में है पूरा देश, सियासत मत कीजिए. राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई.

विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्यसभा से वॉकआउट किया, जिसपर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”वे (विपक्ष) सोचते हैं कि केवल वे ही हैं जिनका कलेजा फट रहा है. लड़की (विनेश) की वजह से पूरा देश दर्द में है. सारे लोग इस हालात पर बात कर रहे हैं लेकिन इसे भुनाने के लिए, राजनीतिकरण करें यह उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है. उस लड़की को अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.

विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा है कि पूरा देश उनके साथ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ये देश का सवाल है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है. दुर्भाग्य है कि इसे भी हम पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास कर रहे हैं.

नड्डा ने कहा, पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. पीएम ने कल उन्हें ”चैंपियन ऑफ चैंपियंस” कहा और पीएम की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है. दुर्भाग्य से हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं. दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ दल तैयार है…मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर निवारण का प्रयास किया.




Related Articles

Back to top button