
Video: सांसद श्रीकांत शिंदे के बयान पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के ‘वन नेशन वन इलेक्शन पर भी तंज कसा है. संजय राउत ने श्रीकांत शिंदे पर बयान देते हुए कहा की ,’ उद्धव ठाकरे ने उसको एमपी बनाया,उसकी औकात नहीं थी, उसका बाप आया, और गिडगिडाने लगा , मेरा बेटा बेरोजगार है, उसके पास डॉक्टर की डिग्री है, लेकिन हॉस्पिटल नहीं चला पा रहा है, उद्धव ठाकरे के पास नाक रगड़ रहा था. उसको शर्म आनी चाहिए, उद्धव ठाकरे पर बात करता है, बेशर्म आदमी है वह. श्रीकांत शिंदे के बंदर के हाथ में मशाल वाले बयान पर राउत ने कहा की ,’ बंदर का बेटा है वह, जिसने बालासाहेब की पार्टी की चोरी की. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा की ,’ 15 अगस्त को पीएम ‘वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते है, लेकिन चार राज्यों के इलेक्शन एकसाथ नहीं कर सकते.
देखें वीडियो :
Sanay Raut ने Eknath Shinde के बेटे Shrikant Shinde को कहा- बंदर का बेटा #sanjayraut #eknathshinde #livehindustan #Watch On Youtube – https://t.co/5opdz3JyCS pic.twitter.com/q4r8iPxvB9
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 17, 2024
(